रांची : राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार राजद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि राहुल की पदयात्रा में शामिल हों.
राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने शनिवार को कहा कि पार्टी नेताओं का निर्देश है कि राहुल को पूर्ण समर्थन दें. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जिन राज्यों में पिछड़े, दलित और आदिवासी की सरकार है उसको अस्थिर करने पर लगी हुई है. झारखंड की महागठबंधन की सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रही भाजपा को मुंह की खानी पड़ी.