रांची

राजद ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर जताई आपत्ति — कैलाश यादव बोले, ‘धूर्त कहना बेहद पीड़ादायक’


रांची, 21 अक्टूबर । झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा पार्टी नेताओं को “धूर्त” कहने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने मंगलवार को इस संबंध में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “अपमानजनक और पीड़ादायक” बताया।


‘राजद बिहार की सबसे बड़ी ताकत, तेजस्वी हैं गठबंधन के नेता’

कैलाश यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे ताकतवर और बड़ी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन (INDI Alliance) के नेता तेजस्वी यादव हैं और बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन और राजग (NDA) के बीच है। ऐसे में किसी मंत्री द्वारा राजद नेताओं पर टिप्पणी करना अनुचित है।


‘हेमंत सोरेन राजद के दिल में हैं’

राजद प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद के दिल में बसते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा झामुमो की ओर से राजद नेताओं पर अपशब्द कहना अत्यंत निंदनीय है।

कैलाश यादव ने झामुमो को सीट शेयरिंग में जगह न मिलने को अफसोसजनक बताया और कहा कि बिहार में परिवर्तन होना तय है। इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनना लगभग निश्चित है।


‘लालू यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय के नेता’

यादव ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष नेता हैं।
उन्होंने कहा कि राजद की प्राथमिकता बिहार में भाजपा को किसी भी सूरत में सत्ता में आने से रोकना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *