
रांची : रांची के सेंट्रल एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे जूनियर प्रीमियर लीग के मुकाबले में आज पेस क्रिकेट एकेडमी ने कैजन क्रिकेट एकेडमी की टीम को सात विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले में बेहतर गेंदबाजी करने वाले पेस क्रिकेट एकेडमी के रित्विक सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 4 रन देकर कैजन के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रित्विक सिंह की शानदार गेंदबाजी के सामने कैजन के खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल सके और टीम 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी, जिसे पीसीए ने 8 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.