Shyam Mandir

अक्षय तृतीया पर श्री श्याम मंदिर में अनुष्ठान

राँची

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित व निर्मित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की सद्भावना के साथ अक्षय तृतीया पर अनुष्ठान का आयोजन किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शनिवार को मंदिर में सभी देवी देवताओं को नवीन वस्त्र (बागा) व पोशाक पहनाया गया.

कोलकाता से मंगाये गये विशेष फूल से श्रृंगार

कोलकाता से मंगाई गई विशेष फूल लाल गुलाब, पीला गुलाब, सफेद स्टार, पीला स्टार, लाल गेंद पीला गेंदा तुलसीदल रजनीगंधा कमल फूल की मौटी- मोटी माला से खाटू नरेश का मन हारी सुंदर श्रृंगार किया गया. श्री हनुमान जी महाराज श्री शिव परिवार व गुरुजनों का भी विशेष श्रृंगार किया गया.

श्याम दरबार में प्राकृतिक पंखा भी लगाया गया

श्री खाटू धाम की परंपरा अनुसार आज श्री श्याम दरबार में प्राकृतिक पंखा भी लगाया गया. पंचमेवा बुंदिया, निम्की, चना दाल, आम, सेव, ककड़ी, काला अंगूर आदि का भोग चढ़ाया गया. सत्तू शरबत का भी भोग लगाया गया. 8:30 बजे प्रातः विशेष आरती की गयी.

रामनिरंजन परशुरामपुरिया के सुपुत्रों ने सेवा दी

वस्त्र पोशाक व विशेष श्रृंगार की सेवा श्रेष्ठ रामनिरंजन परशुरामपुरिया के सुपुत्रों हरि प्रमोद व संजय परशुरामपुरिया ने एवं सभी प्रकार के प्रसाद की सेवा जिंदल कंपनी पतरातू के प्लांट प्रमुख रमेश कुमार अजमेरिया एवं बीआईटी निवासी मदन गोपाल मालपानी ने सत्तू शरबत प्रसाद की सेवा निवेदित की.

जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

खाटू नरेश को महास्नान व अन्य सेवा करने के बाद दरबार खुलते ही मंदिर परिसर जय जयकारों से गूंज उठा. श्री श्याम मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा प्रसिद्ध आचार्य अनूप दाधीच ने मंदिर के आचार्यों के साथ श्री श्याम दरबार को सजाया.

भक्तों की भीड़ उमड़ी

अक्षय तृतीया के अवसर पर दर्शन व पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी सुगंधित फूलों की खुशबू से पूरा मंदिर परिसर व सुगंधमय हो उठा. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया, श्रवण ढानढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर जोशी, किशन शर्मा, आनंद मालपानी, उर्मिला मालपानी, आयुषी मालपानी, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *