कोडरमा : साल 1977 में कोडरमा संसदीय क्षेत्र का गठन होने और रीतलाल प्रसाद वर्मा के सांसद बनने के बाद 1980 में मध्यावधि चुनाव हुआ. जनता पार्टी की सरकार के गिरने और देश में हुए मध्यावधि चुनाव के बाद केंद्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन कोडरमा से रीतलाल मध्यावधि चुनाव में भी जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा चुन लिए गए.
रीतलाल ने कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशी जावेद वारसी को लगभग 23000 मतों के अंदर से हराया था. चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार खड़े थे, जिनमें रीतलाल प्रसाद वर्मा को 108236, कांग्रेस (आई) के जावेद वारसी को 85870, कांग्रेस (यू) से शंकर दयाल सिंह को 31375, निर्दलीय खड़गधारी सिंह को 23072, लक्ष्मीकांत शाह को 5953, गिरजानंद प्रसाद सिंह को 4605, गणपत राय 2608, अरुण राय को 2246 और सूर्य नारायण राम को 2124 मत मिले थे.
उस समय कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 679406 थी, जिसमें 274331 मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था, जो 40.38 प्रतिशत था. चुनाव में कुल वैध मतों की संख्या 266089 थी. इसमें रीतलाल प्रसाद वर्मा को 40.68 और जावेद वारसी को 32.27 प्रतिशत जबकि शंकर दयाल सिंह को 11.79 प्रतिशत मत मिले थे.