Ritesh Pandey 1

रितेश पांडेय का ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ फिर फूट – फूट कर रोए रितेश

मनोरंजन

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय का ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’. ये हम नहीं खुद रितेश पांडेय कह रहे हैं और फूट – फूट कर रोते भी नजर आए हैं. यानि रितेश पांडेय को उनके प्यार से धोखा मिला, जिसका जिक्र उन्होंने अपने गाने के माध्यम से रोते हुए किया है.

पूरा मसला उनके न्यू रिलीज गाना ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ का

दरअसल यह पूरा मसला उनके न्यू रिलीज गाना ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ का है, जो एक दर्द भरा गाना है. इस गाने में रितेश पांडेय का दर्द छलक के सुर, साज और धुन के माध्यम से साफ झलक रहा रहा है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल सर रिलीज हुआ है और देखते ही देखते वायरल हो गया है.

प्रेम में वफ़ाई और बेवफाई अमूमन देखने को मिलती है

गाना ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि प्रेम में वफ़ाई और बेवफाई अमूमन देखने को मिलती है, जिसमें वफ़ा से ज्यादा बेवफाई के चर्चे होते हैं. बेवफाई का शिकार जो भी होता है, उसकी हालत कैसी हो जाती है. और दुख तब और ज्यादा होता है, जब आपका जानने वाला ही आपके प्रेम को आपसे छीन ले.

यह गाना मेरे दिल के करीब

यह इस गाने में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर आज तक बहुत सारे दर्द भरे गाने सुने. उसके बाद कई गाने भी गाए हैं. लेकिन यह गाना मेरे दिल के करीब है. मुझे इस गाने के म्यूजिक वीडियो को करते समय मेरा दिल रो रहा था. गाने के एक एक शब्द बेहद खास हैं. मैं सबों से यही आग्रह करूंगा कि आप इस गाने को जरूर देखें और इसे बड़ा बनाएं.

दावा-  गाना सबों के दिलों के तार को हरकत में ला देगा

गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से दावा किया गया है कि गाना ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ सबों के दिलों के तार को हरकत में ला देगा. गाने में जो दर्द है कहीं ना कहीं हर कोई अपनी लाइफ में कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा. वहीं, आज कल ऐसी कई घटनाएं आ रही है, जो लोग इस गाने को देख कर कम से कम बेवफाई की पीड़ा को महसूस कर पाएं. बांकी गाना मदमस्त है.

श्वेता महरा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री लाजवाब

इसके म्यूजिक वीडियो में श्वेता महरा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री लाजवाब है. गीतकार मांजी मीता और संगीतकार आशीष वर्मा हैं. टीम संजू, वीडियो डायरेक्टर संजय चौरसिया और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी महेश वेंकट,  एडिटर लवकेश विश्वकर्मा, डीआई  रोहित सिंह और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *