धनबाद : ऑल इंडिया लॉन्ग टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को रितब रत भट्टाचार्य और रिकी चौधरी के बीच खेला गया, जिसमें रितब ने रिकी चौधरी को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. मुख्य अतिथि धनबाद सिटी एसपी अजित कुमार और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित किया.
ऑल इंडिया लॉन्ग टेनिस टूर्नामेंट का विजेता रहे रितब रत भट्टाचार्य ने इस जीत का श्रेय मां और दोस्तों को दिया. उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य है. वह पढ़ाई के साथ लॉन्ग टेनिस टूर्नामेंट में भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराना चाहते हैं और यह उनका मुख्य लक्ष्य भी है.