रिम्स टू बनेगा एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
रांची, 16 जुलाई । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रांची में बनने वाला रिम्स टू (RIMS 2) अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा। यह प्रतिष्ठित अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत झारखंड की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने इसे झारखंड की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए गेम चेंजर करार दिया।
डॉ. अंसारी ने कहा, “रिम्स टू का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसके लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तथा रूपरेखा शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।”
इस दौरान उनके साथ झारखंड के स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और सचिव अरवा राजकमल भी मौजूद थे। तीनों ने हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अमृता इंस्टिट्यूट का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं और ढांचे का गहन अध्ययन किया।
इस ऐलान से झारखंड की जनता में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीदें और अधिक प्रबल हो गई हैं।
