मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक

पलामू

पलामू : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीएलओ सुपरवाईज़र एवं सभी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक की. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की.

बीएलओ पर्यवेक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश

सर्वप्रथम उन्होंने बिना अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये. साथ ही इस विषय पर निर्वाचन विभाग से पत्राचार करने की भी बात कही. वहीं बीएलओ पर्यवेक्षक जो बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे, उनको निलंबित करने की बात कही.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विशेष कैंप के दौरान कौन-कौन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बूथ पर गये इसकी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षकों से उनके द्वारा उनके किस बूथ पर कितना प्रपत्र 6 का कलेक्शन हुआ है, इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने सभी से कहा कि निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है जिसमें सबसे अहम हेल्थी रोल का है. ऐसे में इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले पर्यवेक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर सभी योग्य युवक-युवतियों का का वोटर कार्ड बनाया जाना है. इसे हर हाल में पूर्ण करें. उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ सुपरवाईज़र व बीएलओ के साथ समय-समय पर बैठक करने हेतु निर्देशित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *