रांची : श्री श्याम मण्डल , रांची के द्वारा सम्पन्न हुए चार दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव के उपलक्ष में आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को मन्दिर के सभागार में समीक्षा सभा आयोजित की गई.
सर्व प्रथम मण्डल के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश बागला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया, तथा मण्डल के कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत ने श्री श्याम मोहत्सव का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया . मण्डल के सदस्यों ने मण्डल की भावी प्रगति के लिए अपने सुझाव रखे तथा मण्डल के मंत्री धीरज बंका ने मण्डल द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों का विवरण सभा को बताया.
धन्यवाद ज्ञापन मण्डल के रमेश धरणीधरका ने दिया.
आज की सभा में गोपी किशन ढांढनीयां, रमेश धरणीधरका, गौरव पसुरामपुरिया, अरुण धनुका, राजेश सारस्वत, अजय साबू, नितेश केजरीवाल, विकाश पाडिया, ज्ञान प्रकाश बागला, प्रियांश पोद्दार व अन्य उपस्थित थे.