पूर्वी सिंहभूम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक, जल्द शुरू होंगी कक्षाएं
पूर्वी सिंहभूम : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के संचालन को लेकर बड़ी प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बहरागोड़ा, पोटका, डुमरिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों के विद्यालयों की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
एक महीने में शुरू होंगी कक्षाएं
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में एक माह के भीतर कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि शत-प्रतिशत सीटों पर छात्रों का नामांकन हो और शैक्षणिक कार्य बिना किसी बाधा के समय पर शुरू किया जाए।
शैक्षणिक एवं आधारभूत ढांचे पर फोकस
बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई:
- छात्रों के नामांकन की स्थिति
- शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक मानव बल की नियुक्ति
- विद्यालयों की आधारभूत संरचना (ब्लैकबोर्ड, ट्रांसफॉर्मर, बोरिंग आदि)
- बिजली, बेंच-डेस्क, मेस, ड्रेस, स्टेशनरी जैसी सुविधाएं
- सुरक्षा व्यवस्था और विद्यालय परिसरों की घेराबंदी
उपायुक्त ने शैक्षणिक कार्यों के लिए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु महीने के अंत तक विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। गैर-शैक्षणिक पदों की नियुक्ति आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से की जाएगी।
बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा पर विशेष निर्देश
उपायुक्त ने कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे डीपीआर के अनुरूप अवसंरचनात्मक कार्यों जैसे बिजली आपूर्ति, फर्नीचर, बोरिंग और ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था शीघ्र पूरी करें। साथ ही, विद्यालय परिसरों की सुरक्षा हेतु घेराबंदी का प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।
वर्तमान में इन एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ए मित्रा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
