
रांची : नटराज योग संस्थान और रांची जिला योगासन खेल संघ ने 15 दिवसीय अवासीय योगासन शिविर का आयोजन किया. इसकी शुरुआत 20 मार्च को हुई थी. समापन 5 अप्रैल हुआ. इसमें विभिन्न जिला एवं क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही, कचहरी चौक में नटराज योग संस्थान का शुभारंभ भी किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर रामायण सीरियल में अंकपन की भूमिका निभाने वाले मुरारीलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक डॉ. ऋतुराज कुमार, रिलेशन के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, रांची जिला खेल संघ के सचिव डॉ एस.के. घोसाल, लातेहार जिला योगासन संघ के सचिव एवं नटराज योग के संस्थापक सदस्य प्रशांत सिंह, रांची जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष संतोषी साहू, नटराज योग संस्थान के संस्थापक सदस्य सुषमा कुमारी, आशीष नाथ, रितेश कुमार, माही अंजलि, कषक, पिंटू, गौरव कुमार, विजय, मोहित, जितेंद्र, समाजसेवी निशान यादव आदि उपस्थित थे.
योगासन प्रशिक्षण में बच्चों को योगासन खेल के सभी नियम, जीवन जीने की कला, योग की वैदिक परंपरा सिखाई गई. कार्यक्रम का समापन संस्थापक संचालक आर्य प्रह्लाद भगत ने किया. बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से योग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. इससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के योगासन के लिए तैयार होते हैं. देश के लिए मेडल प्राप्त करते हैं. सभी योग खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.