रांची : 20 वीं झारखण्ड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता आज से प्रारम्भ हो गयी. यहां नामकुम स्थित आर के आनंद बॉल्स ग्रीन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और वजन सम्पन्न हो गया. कल प्रातः से विभिन्न इवेंट मे प्रतिस्पर्धा होंगी जिसमे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के खिलाडी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाडी 33 वी सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता, जिसका आयोजन देहरादून मे होगा में भाग लेंगे.
कल अपराह्न 4 बजे होगा समापन समारोह
कल अपराह्न 4 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा जिसमे खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे.
खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग के लिए चयन ट्रायल सम्पन्न.
मेरठ में आयोजित किये जा रहें जोनल खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग के लिए आज यहाँ खिलाड़ियों के बिच चयन ट्रायल सम्पन्न हो गया. इस ट्रायल मे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी के तक़रीबन 200 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट शीघ्र जारी की जाएगी. ये खिलाडी दिनांक 22 अगस्त 2024 को मेरठ के लिए रवाना होंगे.