Dalsa

रातू के झखराटांड, संजय कालोनी में डालसा का डोर-टू-डोर कार्यक्रम, राष्ट्रीय लोक अदालत पर प्रकाश डाला

झारखण्ड राँची

रांची : झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा रातू प्रखंड के झखराटांड़ गांव के संजय कालोनी में ‘‘विधिक सेवा आपके द्वार’’ कार्यक्रम का अयोजन आज किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, स्वीकृति विनया, पीएलवी ममता कुमारी, नीतू देवी, पुष्पलता देवी, बेबी देवी एवं राजा वर्मा उपस्थित थे.

घर- घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना

डालसा टीम के पीएलवी घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना और समस्याओं के निबटारा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में आवेदन देने के लिए कहा. इसके अलावा डालसा के अधिवक्ता, राजेश कुमार सिन्हा व स्वीकृति विनया ने नालसा के 10 स्कीमों के बारे में जानकारी दी.

निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीके बताये

बाल-विवाह, दहेज प्रथा, डायन बिसाही, कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि विषय के संबंध में न्याय प्राप्त करने हेतु उपाय के संबंध में जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को डालसा की तरफ से निः शुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया. जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तनवीर अंसारी एवं नीतु देवी ने गरीब तबके के लोगों को वृद्धा पेंशन और मजदूर निबंधन कार्ड एवं उससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को, दी गयी जानकारी

ज्ञात हो कि आगामी 11 फरवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी डालसा के पीएलवी के द्वारा जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं, जिससे आपको समय व धन की बचत होगी.

लोक अदालत के लिए मामले चिन्हित कर भेजे जा रहे नोटिस

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, विवाहोत्तर प्रताड़ना के वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *