राष्ट्रीय जनता दल ने भारत बंद को सफल बताया

यूटिलिटी

रांची : एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ सामाजिक संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद में झारखण्ड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे प्रदेश भर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सड़कों पर उतरकर भारत बंद को सफल बनाने में अपना सक्रिय समर्थन दिया. वहीं रांची में झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राजद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाने का काम किया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज का भारत बंद सफल एवं ऐतिहासिक रहा.

उन्होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए स्वयं अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर व्यापारियों तथा आम जनता ने भरपूर समर्थन दिया जिसके लिए वे बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं. कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार साजिश के तहत दलित-आदिवासी-पिछड़ा खत्म करना है जिसे राष्ट्रीय जनता दल कभी कामयाब नहीं होने देगी.राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हमेशा से दलित-आदिवासी-पिछड़ा के हक अधिकार तथा आरक्षण बचाने के लिए संघर्ष किया है और राष्ट्रीय जनता दल कभी संघ और भाजपा का आरक्षण विरोधी साजिश को पूरा नहीं होने देगी‌.

आज भारत बंद को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार, अनीता यादव, कैलाश यादव, राजेश रोशन,उपाध्यक्ष जफीर खान,प्रदेश महासचिव मंतोष यादव, धर्मेंद्र सिंह, क्षितिज मिश्रा, कमलेश यादव,लाल बाबू रजक, उज्जवल सिंह,धर्मेंद्र महतो,सुधीर गोप, फरहान खान, रामकुमार यादव, अजय यादव, शौकत अंसारी, रवि यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *