धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल मरिचो पंचायत के नवाडीह, डिग्री, रतनपुर आदि गांवों के सनोदी देवी, सुमरी देवी सोहानी देवी आदि महिलाओं को रंजीत कुमार महतो के प्रयास से उनके पति की मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया गया.
मरिचो पंचायत की कई महिलाएं प्रमाणपत्र के लिए चक्कर काट रही थीं
गौरतलब है कि मरिचो पंचायत के कई महिलाओं के पति की मृत्यु के लगभग आठ वर्ष, दो वर्ष बाद भी मृत्यु प्रमाणपत्र से वंचित थे, जिसके कारण सामाजिक सुरक्षा जैसे संवैधानिक अधिकारों से वंचित थे. घर- परिवार चलाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सरकार आपके द्वार जैसे कई शिविर में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं करवाया गया था.
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शुरू की पहल
ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही रंजीत कुमार महतो ने त्वरित संज्ञान में लेकर पंचायत सेवक, गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिले के उच्च पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करके आज़ पंचायत की महिलाओं के बीच उनके पति के मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाया गया. रंजीत महतो के द्वारा मरिचो पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक और गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी का आभार प्रकट किया गया.