रणजी ट्रॉफी : झारखंड की मजबूत शुरुआत, विदर्भ के खिलाफ बिना विकेट खोए 119 रन
नागपुर : रणजी ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में झारखंड ने विदर्भ के खिलाफ ठोस शुरुआत की है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जामठा (नागपुर) में खेले जा रहे इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
झारखंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम को मजबूत नींव दी। दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने 38 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 119 रन बना लिए।
शिखर मोहन 60 रन और शरणदीप सिंह 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और विपक्षी गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया।
पहले दिन का खेल पूरी तरह झारखंड के नाम रहा, जबकि विदर्भ के गेंदबाजों को विकेट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम अब दूसरे दिन इस ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेगी।
