रणजी ट्रॉफी : झारखंड ने तमिलनाडु को 44 रनों से हराया

यूटिलिटी

रांची. झारखंड ने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु को 44 रनों से हरा दिया. तमिलनाडु ने इस मैच के तीसरे दिन आज अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 137 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम महज 189 रनों पर सिमट गई .

कल के नाबाद बल्लेबाज विजय शंकर आज अपने 33 रनों के निजी स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके. एम मोहम्मद ने 35 एवं आडरे सिद्धार्थ ने 18 रन बनाए. झारखंड की ओर से मनीषी ने 49 रन देकर चार तथा अनुकूल राय एवं आदित्य सिंह ने दो – दो विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर: झारखंड 185 एवं 154

तमिलनाडु: 9/ 106 एवं 189

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *