Marwari bhawan

मारवाड़ी भवन में राणी सती दादी का दरबार सज धज कर तैयार

राँची

रांची : श्री राणी सती मंडल का 42वां वार्षिकोत्सव मारवाड़ी भवन मे 3 सितंबर को मनाया जा रहा है. महोत्सव के संयोजक निर्मल बुधिया ने बताया कि महोत्सव की तैयारीयां पूरी कर ली गई है, तथा मारवाड़ी भवन मे श्री राणी सती दादी जी का दरबार सज धज कर तैयार है. महोत्सव मे श्री राणी सती दादी जी का भव्य अलौकिक श्रृंगार कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है. दादी पंच देवताओं के साथ महल से बाहर आकर अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसायेगी. महोत्सव मे कोलकाता के निशा सोनी एवं मोनू मोर प्रस्तुत करेंगे मंगल पाठ और मधुर भजन प्रातः 9 बजे 501 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में सुसज्जित होकर दादी जी के जीवन चरित्र का मंगल पाठ करेंगी.

मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा

पंडित श्याम भारद्वाज मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजन का कार्य संपन्न करायेंगे. मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. तथा समाजसेवी राजेश अग्रवाल दादी जी को छप्पन भोग लगा कर भक्तों के बीच वितरित करेंगे. गणेश पूजन के मुख्य यजमान विनीता – विशाल सिंघानिया होंगे. तथा समाजसेवी कमल मोर दादी जी को चुनरी ओढ़ाकर श्रृंगार करेंगे. हनुमान मंडल रांची के भजन मंडली द्वारा भी भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. तथा रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा. यह जानकारी निर्मल बुधिया ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *