रंगपंचमी पर इंदौर में ऐतिहासिक गेर निकाली जा रही है. यहां रविवार सुबह से ही रंग- गुलाल उड़ने लगा था. इंदौर की ऐतिहासिक गेर में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग परिवार के साथ और युवाओं की टोली राजवाड़ा पहुंच गयी.
इस बार पिछली वर्ष के मुकाबले ज्यादा लोग पहुंचे
जैसे- जैसे संस्थाओं की गेर राजवाड़ा पहुंच रही थी, लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. इंदौर के राजकमल बैंड की धुन पर भी लोग जमकर झूमे. इस बार पिछली वर्ष के मुकाबले ज्यादा लोग गेर देखने पहुंचे हैं. लाखों लोगों की भीड़ राजवाड़ा पर देखी गयी. कई संस्थाओं की गेर निकलने के बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
जमीन से लेकर आसमान तक उड़ते रहे रंग- गुलाल
इस ऐतिहासिक गेर से इंदौर में आसमान सतरंगी हो गया है. जहां तक नजर जा रही है, वहां तक जमीन से लेकर आसमान तक उड़ते रंग- गुलाल नजर आ रहे हैं. लोगों का उत्साह चरम पर है. जैसे-जैसे गेर आगे बढ़ रही है, लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. करीब एक लाख से ज्यादा लोग इसमें शामिल हैं.
ऐतिहासिक गेर में लोग परिवार के साथ पहुंचे
शहर की इस ऐतिहासिक गेर में लोग परिवार के साथ पहुंचे. तीन किलोमीटर से लंबी गेर निकलने का सिलसिला फिलहाल जारी है. कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं. वहीं सराफा बाजार और गोपाल मंदिर के आसपास भी लोग रंग खेलते नजर आ रहे हैं.