
बोकारो: बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रांची ने कोडरमा को 385 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 40 ओवरों में 2 विकेट खोकर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें कुमारी पलक ने शानदार दोहरा शतक 251 रन की पारी खेली प्रियंश्री ने 71 और गुर्लीन ने 21 रन बनाए. सृष्टि को 1 विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में कोडरमा की टीम 15.5 ओवर में 30 रन पर सिमट गई. रागिनी ने 5 और शानिया ने 3 विकेट प्राप्त किए. कुमारी पलक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.