
रांची : धनबाद में खेले जा रहे जेसेसीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 एलीट ग्रुप में आज रांची ने बोकारो को 278 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 387 रन बनाए.
विवेक कुमार ने शानदार 167 रन की पारी खेली अनमोल राज ने नाबाद 99 रन वत्सल तिवारी ने 70 रन का योगदान दिया उत्तम ने 64 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया. जवाब में बोकारो की पूरी टीम 28.5 ओवर में 109 रन पर सिमट गई.
राधे श्याम ने 22 और अर्जुन प्रियदर्शी ने 16 रन का योगदान दिया.ईशान ओम ने 18 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए अनमोल राज ने भी 2 विकेट प्राप्त किया. विवेक की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.