
Ranchi : रांची सेंट्रल जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवी रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जेल में ही उनके सीने में दर्द उठ गया. जेल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. पूर्व डीसी छवि रंजन को रिम्स में शिफ्ट कर दिया गया है.
यहां याद दिला दें कि छवि रंजन जमीन घोटला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था. छवि रंजन के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामले चल रहे हैं. रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड स्थित जमीन मामले में झारखंड हाई कोर्ट से छवि रंजन को जमानत मिल चुकी है.
चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन में गड़बड़ी मामले में ईडी ने छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया था. इसी साल पांच अप्रैल को छवि रंजन सहित अन्य आरोपियों के ठिकानों पर ED ने एक साथ छापेमारी की थी. वहीं, दूसरा मामला सेना की जमीन से जुड़ा है. सेना की जमीन मामले में अभी तक छवि रंजन को जमानत नहीं मिली है.