रांची : झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में ईस्ट सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के मेजबानी में 18 एवं 19 जनवरी 2025 को जमशेदपुर के राजस्थान भवन में आयोजित 24वीं सीनियर क्यूरूगी व 13वीं सीनियर पूमसे एवं 10वीं कैडेट क्यूरूगी व 9वीं कैडेट पूमसे राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 में राजधानी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 01 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीतने के साथ ही बेस्ट डिसिप्लिन टीम का अवार्ड भी अपने नाम किया.
मिथलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैडेट क्यूरूगी वर्ग में सिया शुक्ला ने अंडर 55 किलोग्राम में एवं कैडेट पूमसे वर्ग में गीताली रंजन सिंह, सिद्धिका राज और साक्षी श्री ने ग्रुप पूमसे में एवं सीनियर क्यूरूगी वर्ग में प्रियल कुमारी ने अंडर 53 किलोग्राम, रिद्धिमा सिंह ने अंडर 62 किलोग्राम और अंकिता कुमारी ने अंडर 67 किलोग्राम तथा सीनियर पूमसे वर्ग अंडर 30 इंडिविजुअल चंदन कुमार, अंडर 30 इंडिविजुअल अनुज उरांव, अंडर 30 टीम मेल में मिलेनियम स्नेहल, आयुष राज और ईशान सिंह, ओवर 30 टीम मेल में एम मोदस्सर अबिनास राम और अशोक कुमार दास, ओवर 30 फीमेल में नेहा सिंह, सबा फरहीन खानम और प्रीतम कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता.
श्रेया सिंह ने सीनियर महिला वर्ग में सिल्वर और आदर्श जैन, पी विशाल, श्रेया नंदा, आयुसी मानसी, सौम्य आनंद, सुनिधि श्रद्धा महतो और श्रेया ने अपने-अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.