रांची की अलभ्या ने रायपुर में AITA CS7 टेनिस टूर्नामेंट में बिखेरी चमक
अंडर12 वर्ग में बनी उपविजेता, अंडर14 में बनाया टूर्नामेंट का सबसे लंबा मैच का रिकॉर्ड
रांची/रायपुर : झारखंड की राजधानी रांची की उभरती हुई टेनिस स्टार अलभ्या (11 वर्ष) ने रायपुर में आयोजित AITA CS7 टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रायपुर स्थित एपिसेम अकादमी में 10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अलभ्या ने अंडर12 बालिका वर्ग डबल्स में फाइनल तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा, धैर्य और संघर्षशीलता का परिचय दिया। फाइनल मुकाबले में अलभ्या हर्ष और ब्राह्मणी पोनम की जोड़ी ने फागुन ज्योति और वण्या पुंडीर की जोड़ी के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया और उपविजेता घोषित की गई।
अंडर14 वर्ग में बनाया रिकॉर्ड, 4 घंटे 1 मिनट तक चला मुकाबला
अलभ्या ने अंडर14 बालिका वर्ग में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा मैच खेलकर नया रिकॉर्ड कायम किया।
यह मैच 4 घंटे और 1 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने अपनी सहनशक्ति, दृढ़ संकल्प और असाधारण कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
दर्शकों, प्रशिक्षकों और साथी खिलाड़ियों ने उनके जज़्बे और खेल भावना की खुलकर सराहना की।
कम उम्र में दिखाया असाधारण हुनर
सिर्फ 9 वर्ष की उम्र में रांची में टेनिस की ट्रेनिंग शुरू करने वाली अलभ्या ने अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दर्जनों पुरस्कार जीते हैं। अपने से उम्र में बड़ी और अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ अलभ्या ने जिस आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया, वह झारखंड के खेल भविष्य के लिए प्रेरणादायक है। टेनिस विशेषज्ञों का कहना है कि अलभ्या में भविष्य की राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की पूरी क्षमता है। उनकी यह उपलब्धि रांची और पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है।
