Ranchi Violence Case : राजधानी रांची में 10 जून, 2022 को भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध में हुई हिंसा की घटना में शामिल 11 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा भड़काने से संबंधित धाराओं में मुकदमा चलाने के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को राज्य सरकार के गृह विभाग से अनुमति मांगी है.
डेलीमार्केट थाने में दर्ज कांड में मांगी अनुमति
Ranchi Violence Case : रांची डीसी द्वारा यह अनुमति डेलीमार्केट थाने में दर्ज कांड संख्या 17/22 में मांगी गयी है, जिसकी जांच सीआईडी कर रही है. उग्र भीड़ द्वारा पथराव, आगजनी और फायरिंग किए जाने के बाद कई दिनों तक तनाव का माहौल बना रहा. इस मामले में रांची पुलिस ने अलग- अलग कई मामले दर्ज किए थे.
रांची हिंसा मामले में शामिल आरोपी
Ranchi Violence Case : रांची हिंसा मामले में मो साबिर अंसारी, मो. सरफराज, मो. तबारक कुरैशी, मो. शहबाज, मो. उस्मान उर्फ करण कच्छप, मो. अफसर, मो. अरमान हुसैन, मो. रमजान, मो. अमजद, मो. माज और मो. इरफान अंसारी उर्फ इरफान उर्फ जुबेर आलम का नाम आरोपियों में शामिल है.