रांची: विदेशी शराब से लदा वाहन रिंग रोड पर पलटा, लोगों में लूट मच गई, पुलिस ने संभाली स्थिति
रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर विदेशी शराब से लदा एक वाहन पलट गया। हादसे के बाद शराब लूटने के लिए स्थानीय लोग टूट पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
रांची, 13 जुलाई : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विदेशी शराब से लदा एक वाहन रिंग रोड पर पलट गया। वाहन पलटते ही शराब की पेटियां और बोतलें सड़क पर बिखर गईं, जिसे देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और शराब उठाने की होड़ मच गई।
स्थानीय लोगों ने शराब लूटने की कोशिश की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के पलटते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोग शराब की पेटियां उठाकर भागने लगे। कुछ लोगों ने शराब की बोतलें बैग और कपड़ों में छिपाकर ले जाने की कोशिश भी की। इस अफरा-तफरी के माहौल में कई बोतलें टूट गईं, जिससे सड़क पर शराब फैल गई और फिसलन की स्थिति बन गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, हालात पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही शराब लूटने की कोशिश कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और सड़क को खाली कराया।
वाहन चालक सुरक्षित, जांच जारी
इस घटना में वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वाहन किस वजह से पलटा — क्या यह ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, या ड्राइवर की गलती का मामला था। वाहन में लदी शराब किस कंपनी की थी और किस जगह भेजी जा रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है।
