रांची

रांची: कुड़मी की ST मांग के विरोध में आदिवासियों का महाजुटान 12 को

Ranchi : कुड़मी समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की मांग के विरोध में आदिवासी समाज एकजुट हो रहा है. आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा के बैनर तले 12 अक्तूबर को विशाल रैली निकाली जाएगी. रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान तक पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन होगा.

कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और सामाजिक कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने शुक्रवार को दी. अजय तिर्की ने कहा कि यह आंदोलन केवल आरक्षण का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा का संघर्ष है.

अजय तिर्की ने बताया कि आदिवासी महाजुटान के स्थान में बदलाव की घोषणा की है. अब यह आयोजन पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में किया जाएगा. यह स्थल परिवर्तन प्रशासनिक सुविधा और जनसहभागिता को ध्यान में रखकर किया गया है.


ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि कुड़मी समाज झूठा नैरेटिव फैला रहा है और खुद को राढ़ सभ्यता से जोड़कर भ्रम पैदा कर रहा है. उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज ने ऐतिहासिक दस्तावेजों के साथ यह साबित किया है कि कुड़मी कभी भी अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में नहीं रहे हैं.

इसके बावजूद वे जबरन एसटी दर्जा पाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुड़मी नेताओं को केवल चुनाव के समय आदिवासियों की याद आती है, जबकि वे सामाजिक और संवैधानिक संस्थाओं को मानने से इंकार करते हैं. डुंगडुंग ने कहा कि यह आरक्षण या सुविधा की लड़ाई नहीं, बल्कि आदिवासियों के अस्तित्व, पहचान और सम्मान की लड़ाई है.

मौके पर प्रकाश हंस, दिनेश मुंडा, विजय करमाली, मनोज मुंडा मिट्ठू, रुपलाल मांझी, भोला मुर्मू, बहाराम मुर्मू, सुनिल टूड्डू, गोवरधन मरांडी और सेवा लाल मांझी समेत कई समाजसेवी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *