रांची जिला तैराकी संघ ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का किया सम्मान, जेएससीए सभागार में आयोजन
रांची, 23 जुलाई‘: आज जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा स्थित सभागार में रांची जिला तैराकी संघ की ओर से खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्षा श्रीमती बरखा सिन्हा, झारखंड तलवारबाजी संघ के सचिव श्री जय कुमार सिंहा, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजय पांडे तथा झारखंड तैराकी संघ के सीईओ श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित थे।
इन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने झारखंड में तैराकी के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर सकारात्मक विचार व्यक्त किए और इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया।
रांची जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद समेत श्री राकेश कुमार पाठक, राजेश कुमार यादव, अमर सिंह एवं नगमा ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का सादर स्वागत किया और तैराकी के क्षेत्र में निरंतर सहयोग की कामना की।
