Ranchi : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नामकुम स्थित कराटे ट्रेनिंग सेंटर कान्हा किड्स, अमेठिया नगर, नामकुम, रांची (Ranchi) में बेल्ट ग्रेडेशन में उत्तीर्ण कराटेकारों के बीच शोकफ द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र उस सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी बबलू कुमार द्वारा प्रदान किया गया. सभी को शोकफ के मु्ख्य कराटे प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा, सेंसी रंजीत मेहता एवं शोकफ के अन्य सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी.