रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग में शुक्रवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए. रांची रॉयल्स और धनबाद ड्रैगन्स ने प्रतियोगिता की जीत से शुरूआत की. दिन का पहला मैच रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस के बीच जेएससीए मुख्य मैदान में खेला गया. रांची रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर पांच विकेट खोकर 149 रन बनाए. टीम कि ओर से प्रियंका सवैयन के 43 गेंदों पर 56 रनों कि पारी खेली. जवाब में जमशेदपुर टाइटंस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी और रांची रॉयल्स ने मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया. जमशेदपुर टाइटंस कि ओर से इला खान ने 49 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस मुकाबले में प्रियंका सवैयां को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दिन का दूसरा मुकाबला धनबाद ड्रैगन्स और दुमका डायनामोज के बीच खेला गया. धनबाद ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए. टीम कि ओर से प्रियंका लूथरा ने 40 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका डायनामोज कि टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी. टीम कि ओर से सोनिया ने 44 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस मुकाबले को धनबाद ड्रैगन्स ने 14 रन से जीत लिया. इस मैच में प्रियंका लूथरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.