रांची में बीच सड़क पर रील बनाना पड़ा भारी, ‘शौकिया गुंडा’ रिंकू भाई गिरफ्तार
रांची, 20 जुलाई: राजधानी रांची में सोशल मीडिया पर वायरल रील बनाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया। खुद को ‘शौकिया गुंडा’ कहने वाला युवक रिंकू भाई को कोतवाली डीएसपी के निर्देश पर हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या थी घटना?
रिंकू ने रांची के व्यस्त रतन पीपी चौक पर बीच सड़क में कुर्सी लगाकर रील बनाई थी, जिसमें वह ट्रैफिक के बीच नियमों की अनदेखी करते हुए नजर आया। इस हरकत से न सिर्फ उसने अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी दांव पर लगी।
रील के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद रिंकू का बयान:
गिरफ्तारी के बाद रिंकू ने कहा:
“मैं भविष्य में कभी इस तरह की खतरनाक या असामाजिक रील नहीं बनाऊंगा। मैं झारखंड पुलिस और रांची पुलिस का धन्यवाद करता हूँ।”
रिंकू ने जनता को संदेश भी दिया:
“कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…”
यह घटना सोशल मीडिया पर रील क्रिएटर्स को सतर्क करने वाला उदाहरण बन चुकी है कि मनोरंजन की आड़ में कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
