खेलरांची

रांची प्रेस क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु : पत्रकार भी खेलते हैं और खेलाते भी हैं – वित्त मंत्री

रांची : गांधी नगर स्टेडियम शनिवार को खेल प्रेमियों के उत्साह से गूंज उठा जब रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज यहां आकर यह जानने को मिला कि पत्रकार खेलते भी हैं और खेलाते भी हैं। कलम के सिपाही मैदान में भी अपना दमखम दिखाने में पीछे नहीं रहते।”

इस टूर्नामेंट का आयोजन सीसीएल के सहयोग से रांची प्रेस क्लब द्वारा किया गया है। उद्घाटन के दिन कुल दो लीग मुकाबले खेले गए।

पहला मुकाबला राजमहल और झुमरा टीम के बीच खेला गया, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच में रंजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला बेतला और सरजू टीम के बीच खेला गया, जिसमें बेतला ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने नूतन तिर्की।

उत्साह और जोश का मिला संगम

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व डिप्टी मेयर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अजय नाथ शाहदेव ने कहा, “पत्रकारों का खेल के प्रति जोश काबिल-ए-तारीफ है। आज के मैचों को देखकर लगता है कि पत्रकार केवल खबरें नहीं लिखते, बल्कि हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हैं।”

उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राजेश्वर आलोक, डॉ. राजश्री जयंती, वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, नित्यानंद शुक्ला, कुमार कौशलेंद्र, विनय कुमार, आनंद मोहन, शफीक अंसारी, साई कोच सुनील कुमार, वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रभाष चंद्र झा, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर, अडानी ग्रुप के कम्युनिकेशन हेड संजीव शेखर, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, आयोजन समिति के कन्वेनर रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, राजू प्रसाद, आलोक कुमार, आरजे अरविंद, संजय सुमन, सौरभ शुक्ला, विजय मिश्र, मोनू कुमार, ललन पांडेय, जावेद, संतोष मृदुला सहित कई अन्य सम्मानित चेहरे शामिल रहे।

प्रेस क्लब की सराहना

अतिथियों ने रांची प्रेस क्लब की आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को पत्रकारों के बीच सौहार्द और सामूहिकता को मजबूत करने वाला बताया। कार्यक्रम में खेल, उत्साह, संवाद और सौहार्द का शानदार संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *