रांची: बिरसा मुंडा फन पार्क में पौष मेला का आगाज कल से

यूटिलिटी

Ranchi: झामुमो महासचिव सुप्रियो भटाचार्य ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा फन पार्क में मीडिया को संबोधित किया. कहा कि बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय पौष मेला का आगाज 28 दिसम्बर से होगा. शाम साढ़े पांच बजे उद्घाटन होगा. कार्यक्रम से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. यह मेला भगवान बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित हो रहा है. जो 29 दिसम्बर तक चलेगा. मेला सादगी से मनाया जाएगा. राजकीय मंत्री मेला में शामिल नहीं होंगे.

डॉ मनमोहन सिंह आर्थिक सुधारों के जनक थे

उन्होंने कहा कि देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शोकाग्रस्त है. देश ने महान सपूत को खोया है. जब देश आर्थिक तौर पर विपन्न हो चुका था, उस समय देश को आगे बढ़ाया. इन्होंने इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर से कैरियर शुरू किया. फिर वर्ल्ड बैंक में काम किये. देश के रिजर्व बैंक के गवर्नर बने. देश के फाइनेंसियल एडवाइजर बने और दो बार देश के प्रधानमंत्री बने. डॉ सिंह आर्थिक सुधारों के जनक थे. देश के बुनियादी चीजों को मजबुत किये. जिसमें राइट टू इन्फॉरमेशन, मनरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट व राइट टू एजुकेशन समेत अन्य कार्य किए.

मेले ये कार्यक्रम होंगे

इंडिजिनस परिधान का प्रदर्शनी होगा. इसके बाद एक नाटिका होगी. रंग शिल्प प्रस्तुति के बाद गुरजित सिंह का गायन होगा. 29 दिसम्बर को ललित महतो का छऊ नृत्य होगा. कोलकाता से डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी. झूमर रानी के नाम से मशहूर अर्पिता चक्रवर्ती भी शामिल होंगी. पंडित सुभाष चक्रवर्ती मानभूम की भाषा संस्कृति को दुनिया में एक नया पहचान दिलाये हैं, वे भी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *