रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से रांची पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सिटी डीसपी केवी रमण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल थे.
फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट होते हुए उर्दू लाइब्रेरी,एकरा मस्जिद, चर्च रोड, कर्बला चौक से वापस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शांति और भाईचारे से पर्व त्यौहार मनाने का लोगों से अपील की.
उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगभग 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
सुरक्षा में रेपिड एक्शन पुलिस(रैप), क्यूआरटी, इको, एसआइआरबी, जैप , जिला पुलिस और डंडा पार्टी को तैनात किया गया है. साथ ही विभिन्न इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से भी सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.