रांची : रांची पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस ने शनिवार को जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से बिरसानगर के त्रिवेणी अपार्टमेंट में छापेमारी कर इस घटना में शामिल बाबू पिल्लै को गिरफ्तार किया. वहीं बाबू पिल्लै की निशानदेही पर पुलिस ने टेल्को में छापा मारा और अभिषेक सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अभिषेक सिंह के पास से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस एक अन्य आरोपति परसुडीह निवासी इरशाद की तलाश कर रही है.
मुंबई के कारोबारी मेहुल साह का हाल ही में अपहरण कर 50 लाख की फिरौती वसूली की गयी थी. इस मामले में यह गिरफ्तारी की गई है.
आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि किडनैपरों ने व्यवसायी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले को लेकर पुलिस पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता श्वेतापति और उसके प्रेमी (जयपुर निवासी) के अलावा चाईबासा से दो युवकों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रांची एयरपोर्ट के पास से मेहुल साह का अपहरण करने के बाद उसे बिरसानगर के अपार्टमेंट में लेकर पहुंचे थे. बाबू पिल्लै अपार्टमेंट के एक फ्लैट में किराये में रहता था. इसी फ्लैट में पिस्तौल का भय दिखाकर अभिषेक सिंह, बाबू पिल्लै और श्वेतापति के प्रेमी ने जबरन युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर किया और मोबाइल से वीडियो भी बनाया. इसके बाद मेहुल साह से 50 लाख की फिरौती की मांग की. फिरौती की रकम नहीं देने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी.