रामनवमी पर रांची पुलिस की अपील : शांति, सौहार्द बनाए रखें, भ्रामक पोस्ट से बचें

यूटिलिटी

रांची : रांची पुलिस ने आम लोगों से शांति और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की अपील की है. साथ ही सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा है.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में ना आए. अगर कोई भी विवादित मैसेज या वीडियो उनके पास आता है तो वह उसे फॉरवर्ड ना करें, बल्कि पुलिस की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर या फिर अपने नजदीकी थाना में उसके संबंध में जानकारी दें.

साथ ही पर्व पर किसी भी प्रकार के उत्तेजक, आपत्तिजनक और भड़काऊ गाने ना बजायें. साथ ही जुलूस का संचालन निर्धारित मार्ग से करें. किसी भी परिस्थिति में जुलूस के रूट में परिवर्तन न करें.

पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि अगर सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, भ्रामक जानकारी, फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक टिप्पणियां साझा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे किसी भी समुदाय, व्यक्ति या धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाली जानकारी, फोटो, वीडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी साझा न करें. साथ ही, तथ्यहीन अफवाहों पर ध्यान न दें.

किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना अपने नजदीकी थाना और कंट्रोल रूम के नंबर 8987790664 और 9798300836 पर दें. या फिर 112 पर कॉल करके दें.

वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से रामनवमी के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जो मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है, वह बेहद हाईटेक है. उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति किसी अज्ञात सर्वर से कोई मैसेज वायरल करता है तो तुरंत मॉनिटरिंग सेल के द्वारा साइबर टीम को यह सूचना दी जाएगी. सोशल मीडिया के अलग-अलग विंग के लिए अलग-अलग टीम में बनाई गई हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *