रांची : राजधानी रांची के कुछ लोग ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर लापरवाह हैं. इसका अंदाजा एक नवंबर, 2022 से 30 अप्रैल तक पिछले छह माह में कट चुके 20 हजार 683 ट्रैफिक चालान से लगाया जा सकता है. इस वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
युवा और युवतियों का कहना है- हेलमेट से हेयरस्टाइल खराब होता है
हालांकि, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़े जाने पर कुछ युवा और युवतियों का कहना था कि हेयरस्टाइल खराब होने के डर से वह हेलमेट नहीं पहनते हैं. इस दौरान 3599 लोगों को बाइक पर ट्रिपल राइडिंग के लिए जुर्माना लगा है.
इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कटा चालान
बिना हेलमेट के 1330, कार में बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए 1788, कार में काला शीशा लगाने में 231, प्रेशर हॉर्न 282 और रेड लाइट जंप के 13453 लोगों ने उल्लंघन किया है. सभी लोगों से अलग-अलग एमवी एक्ट की धाराओं में जुर्माना वसूला गया है. आंकड़ों को गौर करे तो सबसे ज्यादा लोगों ने 13453 रेड लाइट जंप किया है.
ट्रैफिक एसपी ने कहा- नियमों का उल्लंघन के खिलाफ लगातार फाइन काटा जा रहा
ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि राजधानी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के खिलाफ लगातार फाइन काटा जा रहा है. राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए अभियान चला रही है. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक भी कर रही है. इसके बावजूद राजधानी के लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.