Ranchi Patna Vande Bharat Train

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन 10 मई से चलेगी, छह घंटे में तय कर सकेंगे दूरी

राँची

रांची : रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 मई से चलेगी. रेलवे ने आठ कोच वाली रांची- पटना वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग होते हुए चलाने की तैयारी की है. रांची- पटना जन शताबदी एक्सप्रेस जहां सात घंटे में दूरी तय करती है, वहीं रेलवे बोर्ड की कोशिश है कि वंदे भारत ट्रेन छह घंटे में दूरी तय करे. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अगर कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो 10 मई से इसे चलाने की तैयारी है.

रांची- पटना वंदे भारत व हावड़ा- भुवनेश्वर एक साथ शुरू होंगी

कोशिश यह है कि हावड़ा- भुवनेश्वर और रांची- पटना वंदे भारत एक साथ शुरू होंगी. दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. रांची रेल डिवीजन को तैयारियों का जायजा लेने कहा गया है. रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में होगा.

हटिया यार्ड को मॉडिफाई किया गया

क्योंकि हटिया यार्ड को उसके अनुसार ही मॉडिफाई किया गया है. यह ट्रेन रांची रेल डिवीजन की होगी. इसे सबसे पहले रांची- बीआइटी मेसरा- हजारीबाग होते हुए पटना चलाया जाना है. यह लाइन बनकर तैयार है. इस रूट पर अभी दूसरी ट्रेन नहीं चलायी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *