रांची : मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रही पांच दिवसीय चौथी राष्ट्रीय रोलर रोड स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने सुबह 5 बजे से अपनी प्रतिभा दिखाई. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि लगातार तीसरे दिन भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है.
सरोजिनी लकड़ा ने कहा- रोलर स्केटिंग स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू
आज के प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में रोलर स्केटिंग स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू है जो कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगा. जिसके बाद यहां के खिलाड़ी अच्छी तरह से अभ्यास कर सकेंगे.
मौजूद प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को धन्यवाद दिया
श्रीमती सरोजिनी लकड़ा ने वहां मौजूद प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को धन्यवाद दिया और झारखंड के कला एवं संस्कृति के बारे में भी बताया. इस अवसर पर अध्यक्ष विकास सिंह ने खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया.