CM हेमंत सोरेन हॉकी दिग्गज खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को भूखंड का पेपर सौंपा

यूटिलिटी

दोनों को खिलाड़ियों को हरमू हाउसिंग कॉलोनी में मिला 3750 वर्गफीट का भूखंड

कोच को भी मिलेगा सरकार का सर्पोट

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के हॉकी दिग्गज खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को भूखंड का पेपर सौंपा. यह भूखंड हरमू हाउसिंग कॉलोनी में है. दोनों खिलाड़ियों को 3750 वर्गफीट का भूखंड आवंटित किया गया है. सीएम ने कहा कि भूखंड के साथ घर बनवाने के लिए 35 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. खिलाड़ियों के साथ हमारा बहुत करीबी का रिश्ता है. खिलाड़ी जितने महत्त्वपूर्ण हैं, उतने महत्वपूर्ण कोच भी हैं. कोच को भी सरकार का सर्पोट मिलेगा.

इरादा नेक हो तो मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता

सीएम ने कहा कि विगत कार्यकाल में सरकार बनाने के साथ-साथ तूफानें भी चलती रहीं. इरादा नेक हो, लक्ष्य फिक्स हो तो मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता. झारखंड जैसे आदिवासी बहुल और पिछड़ा राज्य जहां दो वक्त के अनाज के लिए संघर्ष करना पड़ता है वहां इस राज्य में छिपी प्रतिभाएं भीं हैं जो समय- समय पर देखने को मिलती हैं. अब हम थोड़ी रौशनी की ओर आगे बढ़ रहे हैं. अब खनिज संपदा से नहीं बल्कि कई क्षेत्र हैं जहां अपनी पहचान बना सकते हैं. हम भी संघर्ष के रास्ते पर थे. समय बीता पर हमलोग भी अपनी मंजिलों को छूने में कामयाब रहे. आपलोगों ने भी अपनी गति बनाए रखी.

मेहनत का रंग हमेशा होता है मीठा

मेहनत का रंग हमेशा मीठा होता है. लक्ष्य को हासिल करना या सर्वोच्च स्थान पाने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता. बिना त्याग, परिश्रम और संघर्ष के हासिल नहीं किया जा सकता. खेल के माध्यम से खिलाड़ी देश-दुनिया के साथ अपने राज्य की भी पहचान बना सकते हैं. पंजाब हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश- दुनिया में नाम कमाते.

रांची में हॉकी को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिला

हमारा राज्य खनिज संपदा के आधार पर पहचान बनाता है. पिछले 100 साल से गतिविधियां होती रही हैं. लेकिन इससे अपने को निखारने में कामयाबी नहीं मिली. हमलोगों को स्पोर्ट्स को टारगेट कर नए रास्ते को तलाशने का प्रयास किया. हॉकी के अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन सफलतापूर्वक किया. रांची में हॉकी को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिला. खेल एक ऐसा क्षेत्र है जो हर वर्ग, समाज और व्यक्ति के स्वस्थ मानसिकता को डेवलप करने का माध्यम भी है. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सुद्व्य सोनू, मुख्य सचिव अलका तिवारी, नगर विकासके प्रधान सचिव सुनील कुमार, खेल कूद सचिव मनोज कुमार, विधायक भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *