रांची नगर निगम के सफाई कर्मी हड़ताल पर, नहीं हुआ घरों से कचरे का उठाव

यूटिलिटी

रांची : रांची नगर निगम के सफाईकर्मी और सुपरवाइजर सहित अन्य सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इस वजह से राजधानी रांची में लोगों के घरों से कचरे का उठाव नहीं हुआ. साथ ही शहर के अलग-अलग जगहों पर कचरा जमा है. इससे शहर की स्थिति नारकीय और बदतर हो गई है.

नगर निगम सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष दयानंद यादव की अध्यक्षता में नागबाबा खटाल में आम सभा हुई. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दयानंद यादव ने कहा कि ने 10 साल या उससे अधिक समय से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने, सुपरवाइजर के वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने और परिवहन भत्ते को 1000 से 3000 रुपये करने की मांग शामिल है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक निगम के सफाई कर्मी सहिता अन्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे.

दूसरी ओर, निगम भवन में कार्यरत कर्मियों ने भी अनुकंपा बहाली और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की योजना बनाई है. वे सोमवार को नारेबाजी, मंगलवार को काला बिल्ला, बुधवार को सामूहिक अवकाश, गुरुवार को मौन व्रत, और शुक्रवार को धरना देंगे. मांगें पूरी न होने पर शनिवार से निगम कार्यालय का कामकाज ठप करने की चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *