रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के नदी-तालाबों से गाद को साफ करने के लिए निगम ने एमफीबियस एक्सकेवेटर मशीन खरीदा. निगम के प्रशासक अमीत कुमार की उपस्थिति में बुधवार को बड़ा तालाब से मशीन का परिचालन शुरू हुआ और सफाई की गयी.
निगम ने करीब 3.15 करोड़ रुपये की लागत से मशीन खरीदी
प्रशासक ने बताया कि रांची शहर में पहली बार जलाशयों का गाद साफ करने के लिए एमफीबियस एक्सकेवेटर मशीन मंगाई गई है. रांची शहर के सभी बड़े जलाशयों की व्यापक सफाई की आवश्यकता को देखते हुए इस मशीन का क्रय किया गया है. रांची नगर निगम ने करीब 3.15 करोड़ रुपये की लागत से यह मशीन खरीदी है. इसे सबसे पहले बड़ा तालाब में उतारा गया है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसका बीम करीब 50 फीट लंबा है, जो तालाब के गहराई में जाते हुए अंदर जमे गाद को बाहर निकलता है. गाद निकलने के साथ तालाब की गहराई बढ़ाने में भी मशीन उपयोगी है.
प्रशासक ने सभी नागरिकों से अपील की कि भविष्य में किसी भी जलाशय में कूड़ा ना डाले
उन्होंने बताया कि इस मशीन का उपयोग निगम क्षेत्र के सभी जलाशयों में गाद निकालने के लिए किया जाएगा. प्रशासक ने सभी नागरिकों से अपील की कि भविष्य में किसी भी जलाशय में कूड़ा ना डाले. डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही कूड़ा डाले और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सहयोग करें. इस मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार सहायक प्रशासक ज्योति कुमार सिंह, सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एवं निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे.