रांची: मूर्ति विसर्जन व छठ पर्व को लेकर नगर निगम सतर्क, प्रशासक ने तालाबों का किया निरीक्षण
Ranchi : दुर्गा पूजा के बाद होने वाले मूर्ति विसर्जन और आने वाले छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ शहर के प्रमुख तालाबों – चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर), जोड़ा तालाब और पीएचईडी तालाब का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर जरूरी निर्देश दिए.
तालाबवार मुख्य निर्देश
चडरी तालाब – आकर्षक लैंडस्केपिंग, सफाई और नालियों पर स्लैब लगाने के आदेश.
जेल तालाब – बेहतर सफाई, दो हाई मास्ट लाइट लगाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश.
बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) – कायाकल्प, पेवर ब्लॉक सुधार, हाई मास्ट व सजावटी लाइट लगाने और वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव. तालाब में कचरा डालने वालों पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई.
जोड़ा व पीएचईडी तालाब – विशेष सफाई, पाथवे और सिविल कार्य जल्द पूरा करने के आदेश.
विसर्जन प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश
1. सभी विसर्जन रूट्स पर खास सफाई व्यवस्था रहेगी.
2. प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे के भीतर मूर्ति अवशेष निकाल दिए जाएंगे.
3. तालाब किनारे जलकुंड बनाए जाएंगे और चारों ओर घेराबंदी होगी.
4. गहरे स्थानों पर लाल रिबन व चेतावनी पट्ट लगेंगे.
5. निगम कर्मी मौके पर रहकर पूजा समितियों से समन्वय करेंगे और कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करेंगे.
6. पूजा समितियों को सख्त निर्देश – केवल तय स्थानों पर विसर्जन करें और प्लास्टिक/थर्मोकोल का प्रयोग न करें.
7. विसर्जन के तुरंत बाद तालाबों की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि निगम का मकसद श्रद्धालुओं को सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल देना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार भी पूजा समितियों के सहयोग से परंपरा के साथ-साथ सफाई और पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा.निरीक्षण के समय अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू और निगम की इंजीनियरिंग व विद्युत शाखा की टीम मौजूद रही.
