रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने एवं रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संजय सेठ का स्वागत किया और उनके साथ उनके साउथ ब्लॉक कार्यालय गए. इस अवसर पर संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया.
सांसद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने राजनाथ सिंह के साथ पहले विभिन्न पदों पर काम किया है. संजय सेठ ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय की उन विभिन्न पहलों को पूरा करने का प्रयास करेंगे जिनका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा को मजबूत करना है. कार्यभार संभालने से पहले संजय सेठ ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि संजय सेठ रांची लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद हैं. वह 2019 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित स्थायी समिति के सदस्य थे. संजय सेठ अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के भी सदस्य थे. सेठ 2016-2019 के दौरान झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भी थे.