रांची : रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भारत चीन की सीमा पर स्थित लेह सैन्य चौकी में जवानों के साथ मंगलवार को दीपावली मनाई. उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व रक्षा राज्य मंत्री आज सुबह लेह में रेजांग ला युद्ध स्मारक पहुंचे. वहां भारत के लिए बलिदान हुए वीर जवानों को पुष्प चक्र चढ़ाकर, अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत की तरफ से उन्हें नमन किया.
इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने उस दुर्गम क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों के साथ संवाद भी किया. संवाद कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री ने उनसे बातचीत की उनसे कुशल क्षेम पूछा और देशवासियों की तरफ से उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सेठ ने कहा कि ऐसे दुर्गम क्षेत्र में मां भारती के लिए आपका समर्पण, हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए आपका त्याग और बलिदान हर देशवासी के लिए प्रेरणा देने वाला है. संवाद कार्यक्रम के दौरान ही रक्षा राज्य मंत्री ने सेना के जवानों को बुढ़मू के किसान उत्पादक कंपनी के द्वारा प्राकृतिक तरीके से उपजाई गई सब्जियां भेंट स्वरूप प्रदान की. वही सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनसे कहा कि पूरा देश आपका परिवार है. रिसेट ने कहा कि आप सीमाओं का ध्यान रखें, हम आपके परिवार का ध्यान रखेंगे.
कार्यक्रम के बाद सेठ ने कहा कि हड्डियां गला देने वाली सर्दी में भी भारत की सीमाओं को अभेद्य बनाने वाले लेह में तैनात वीर जवानों के साथ दीपावली की खुशियां बांटने का अनुभव शानदार रहा.