रांची : माननीय झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त- सह- अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को व्यवहार न्यायालय, रांची में होना सुनिश्चित हुआ है. लोक अदालत की प्री- काउंसेलिंग बैठक जारी हैं, जोकि 12 मई तक चलेगा. डालसा की तैयारी जोरों पर है.
डालसा हॉल में हुई बैठक
आज डालसा हॉल में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व डालसा सचिव की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय, रांची के न्यायिक दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, मिथिलेश कुमार सिंह, डालसा सचिव, राकेश रंजन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक से अधिक नोटिस तामिला कराने का निर्देश
बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने अधिक से अधिक नोटिस का तामिला कराने के लिए दिशा- निर्देश दिये, जिससे कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके. डालसा सचिव ने कहा न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन वादकारी अपने वादों का निबटरा करा सकते हैं, जिससे समय व धन की बचत होगी.
इन मामलों के लिए पक्षकारों को भेजा जा रहा नोटिस
राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं विवाह से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है.