रांची : मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युआ मंच समर्पण शाखा के सात दिवसीय कार्यक्रम का आज पाँचवा चरण था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा ने किशोरगंज में ट्रैफ़िक पुलिस के बीच ग्लूकोस पैकेट का वितरण किया.
अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा- ट्रैफ़िक पुलिस पूरा दिन मेहनत करते हैं
अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा- गर्मी बहुत तेज हो गई, भारी गर्मी में ट्रैफ़िक पुलिस पूरा दिन मेहनत करते हैं, इसलिए उनको थोड़ी ठंडक देने के लिए ग्लूकोस पैकेट दिया गया, ताकि उन्हें थोड़ी एनर्जी मिल सके. मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कहा ट्रैफ़िक पुलिस कड़ी धूप में जनता के लिए इतनी मेहनत करते है , एसे महान लोगो को समर्पण शाखा द्वारा सम्मानित करने की कोशिश रहती है.
कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव अनीता सोमानी, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, सपना सिंघानिया, ज सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल, संयोजिका कविता सोमानी की उपस्थिति रही.