रांची

रांची मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव 27 जुलाई को, प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जुलाई को आयोजित होगा

रांची, 11 जुलाई : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 2025-27 सत्र के लिए सम्मेलन अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि तय की गई।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव 27 जुलाई 2025 को आम सभा के दौरान कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अशोक कुमार नारसरिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।


🏅 12 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह

सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने जानकारी दी कि आगामी 12 जुलाई, शनिवार को अपराह्न 3 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा।

  • मुख्य अतिथि: सुरेश चंद्र अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन)
  • उद्घाटनकर्ता: ओम प्रकाश अग्रवाल (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष)
  • विशिष्ट अतिथि: विशाल पाड़िया (प्रांतीय अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच)
  • संयोजक: विकास अग्रवाल

🧾 आय-व्यय विवरण पर सहमति

बैठक में सम्मेलन के कोषाध्यक्ष द्वारा विगत अवधि का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।


💬 प्रांतीय अध्यक्ष ने दी संगठन को बधाई

प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने धनबाद में आयोजित नवम प्रांतीय अधिवेशन की सफलता पर सभी जिलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने संगठन की एकजुटता, सहभागिता और सेवा भावना की सराहना की और समाज को संगठित और सशक्त बनाए रखने का आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *