रांची : महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने दीपक कुमार से शतरंज की चाल सीखकर बहुत ही आनंद लिया. बच्चों ने चित्रकला के साथ ही साथ हस्तकला में अपनी शर्ट पर फैब्रिक पेंटिंग की.
योग को दिनचर्या में शामिल करने का गुण सीखा
बच्चों को सुर संगीत में लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा, नानी तेरी मोरनी को, दादी अम्मा दादी अम्मा- जैसे गीतों को मधुर स्वर में गाया. योग को दिनचर्या में शामिल करने का गुण सीखा. 110 बच्चों ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रार्थना संस्कार जूडो, योगा, चित्रकला, हस्तकला, संगीत, नृत्य, शतरंज की बेसिक जानकारी मनोरंजक तरीके से ट्रेनरो द्वारा ली गयी.
कल तीन दिवसीय समर कैंप का समापन
कार्यक्रम संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि कल 16 मई को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन होगा. कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, महिला समिति की सदस्य रीना सुरेका, मंजू केडिया, लक्ष्मी पाटोदिया, उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, पूजा बगड़िया, प्रीति केडिया, सुषमा पोद्दार, बीना मोदी, जिज्ञासा नारसरिया, साक्षी केजरीवाल, बबीता नारसरिया, छाया अग्रवाल, विद्या अग्रवाल सुनीता सरावगी, रेणु छापड़िया, सीमा टांटिया, सहित अन्य सदस्य योगदान दे रही है. उक्त जानकारी अग्रवाल सभा की प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी.